संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों ही टीमों को एक-एक मैच में जीत दर्ज करने का मौका मिला है। हैदराबाद टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को रोमांचित मैच में  28 रनों से पराजित कर दिया था। इसके बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में वापसी की।

भारतीय टीम ने  पहले मैच का बदला लेते हुए , विशाखापट्टनम टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश टीम को  106 रनों के बड़े अंतर से पराजित करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली। इंग्लैंड की टीम अब वापस जाने वाली है, ऐसी खबरें आई हैं और इनमें सच्चाई भी दिखती है

इंग्लैंड की टीम भारत छोड़कर जायेगी

दूसरा टेस्ट मैच भी पूरे पांच दिनों तक नहीं चल पाया। पहला टेस्ट भी चार दिनों में ही समाप्त हुआ था। इंग्लैंड की टीम अब भारत में नहीं रुकने वाली है। अगले टेस्ट मैच से पहले अच्छा गैप है। ऐसे में इंग्लिश टीम वापस   आबूधाबी लौटने वाली है। वहां खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।

आबूधाबी में हुआ था कैम्प

भारत आने से पहले भी इंग्लिश टीम आबूधाबी में ही थी। वहां टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया था। इंग्लैंड के खिलाड़ी वहां थे और तैयारी करने के बाद भारत आए हैं। अब एक बार से इंग्लिश टीम वहीं जाने वाली है। प्रैक्टिस के साथ परिवार के साथ भी टाइम बिताने का मौका मिल जाएगा।

तीसरे टेस्ट में काफी समय है

दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच काफी समय है। तीसरा टेस्ट मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाना है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने यह प्लान पहले से ही सोचकर रखा था। दूसरे टेस्ट के बाद आबूधाबी जाने की योजना पहले से ही फिक्स कर ली गई थी। तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम भारत लौट आएगी।

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की बैटिंग फ्लॉप

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए ओपी पोप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 196 रनों की पारी खेली थी लेकिन दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में फ्लॉप हो गए। पोप के अलावा अहम बल्लेबाज जो रूट और बेन स्टोक्स का बल्ला भी नहीं चल पाया। सिर्फ जैक क्रॉली ही दोनों पारियों में फिफ्टी  जड़ पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *