संवाददाता:कुमार विवेक,नमस्कार भारत

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ( पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ) की तरफ से पीएम  पद की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उमर अयूब ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इमरान खान और पार्टी के बाकी सभी नेताओं को जेल से बाहर निकालेंगे। 

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व (क्रिकेटर व कप्तान ), इमरान खान की पार्टी  पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने गुरुवार को उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया  है।  चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उमर अयूब को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है, जबकि मियां असलम इकबाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है।

उमर अयूब ( 54 वर्ष ) पीटीआई के महासचिव हैं और पूर्व सैन्य तानाशाह अयूब खान के पोते हैं। वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार के रूप में 2013 का चुनाव हारने के बाद 2018 के आम चुनाव से पहले पीटीआई में शामिल हो गए थे।

इससे पहले  गौहर खान और अन्य इमरान खान के  नेताओं ने अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री से भेंट की और देश के वर्तमान राजनीतिक घटना पर चर्चा की। बाद में अदियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते हुए गौहर खान ने पीटीआई के संघीय महासचिव उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी। उमर खान नौ मई की हिंसा के बाद 20 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं।

 असलम इकबाल को पंजाब के सीएम पद के लिए नामित किया गया है उन्होंने कहा कि, इकबाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है। साथ ही बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री के रूप में सालार खान काकर के नाम पर विचार चल रहा है । बैरिस्टर गौहर खान ने कहा कि पीटीआई नेता असद कैसर के भाई अकीबुल्लाह खान को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था।

इमरान के भरोसे पर उतरूंगा : उमर अयूब खान

पीटीआई की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार नामित किए जाने के बाद अयूब खान ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता इमरान खान और पार्टी के अन्य नेताओं को जेल से बाहर निकालना होगा। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, मैं प्रधानमंत्री पद के लिए नामित करने के लिए इमरान खान साहब का आभारी हूं वो बड़े दिलवाले है। मैं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पीटीआई सदस्यों और पाकिस्तान के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि एक पार्टी के रूप में हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि हम इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी, चौधरी परवेज इलाही और अपने सभी राजनीतिक कैदियों को तुरंत जेल से रिहा कराएं।

उमर अयूब खान के बारे में

उमर अयूब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और फील्ड मार्शल अयूब खान के पोते हैं  उन्होंने 2002 के आम चुनाव से पहले अपने पिता गौहर अयूब खान के साथ पाकिस्तान मुस्लिम लीग की (क्यू) ज्वाइन की थी इसी साल वह नेशनल असेंबली के चुनाव में उतरे थे और शौकत अजीज के कैबिनेट में वित्त राज्य मंत्री का पद संभाला था अपने कार्यकाल के दौरान वह नेचुरल गैस बिजली और सड़कों के कई प्रोजेक्ट्स लेकर आए थे। और अन्य विकास के कार्य किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *