संवाददाता :– राहुल कुमार , नमस्कार भारत

उत्तराखंड के चार धाम यात्रा का एक भाग, नर और नारायण पर्वत श्रृंखलाओं की गोद में स्थित बद्रीनाथ आस्था का अटूट केंद्र है। हर साल गर्मियों के मौसम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बद्रीविशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ धाम जाते हैं। मान्यताओं में बद्रीनाथ धाम को धरती का बैकुंठ कहा जाता है जहां भगवान विष्णु का निवास है। इस साल भी लोग बड़ी ही बेसब्री से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

काफी लोग हर साल उत्तराखंड में 4 धाम यात्रा या फिर बद्रीनाथ धाम जाते है। अगर आप ये सारे प्लान बना रहे है, तो तैयारियां शुरू कर दीजिए, क्योंकि बद्रीनाथ धाम के कपाट खेलने की तारीख और समय घोषणा कर दी गई है ।

कपाट खुलने की तारीख बताने से पहले आपको बता दें, बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे इस तिथि का फैसला सदियों पुरानी परंपरा के आधार पर ही किया जाता है। हर साल बसंत पंचमी के दिन टिहरी के राज पुरोहित राजा की कुंडली में ग्रहदशा की गणना करने के बाद ही बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा करते हैं।

इस साल भी 14 फरवरी को टिहरी राजमहल में महाराज मनुज्योंद्र शाह के दरबार में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के लिए ग्रहदशा की गणना की गयी और उसके तुरंद बाद ही मंदिर के तरफ से समय और तारीख की घोषणा की गयी।

कब खुलेगा बद्रीनाथ धाम

साल 2024 में बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे खोला जाएगा। उसी दिन से बद्रीनाथ धाम की यात्रा भी शुरू हो जाएगी। हालांकि चार धाम यात्रा अक्षय तृतिया के दिन से शुरू होगी। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। उसी दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे।

वहीं केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा शिवरात्रि के दिन होगी। इस साल 8 मार्च को शिवरात्रि है और उसी दिन विधिवत तरीके से केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा भी कर दी जाएगी। संभावना है कि इस साल 14 मई तक केदारनाथ के कपाट खोल दिये जाएंगे।

तेल का कलश राजमहल को सौंप दिया गया

बसंत पंचमी के दिन, जब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हुई, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीयय पंचायत के पदाधिकारी ने भगवान बद्रीविशाल के अभिषेक में इस्तेमाल होने वाली तेल का कलश राजमहल को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को कलश में तिल का तेल भरकर उसे कपाट खुलने से पूर्व बद्रीनाथ धाम पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *