संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

All India Rank Trailer Out: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ सुपरहिट साबित हुई है और इस मूवी ने लोगों का दिल जीत लिया है। सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना जादू चलाया है। फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई और अब के दर्शक ऐसी ही कहानियां देखना चाहते हैं।फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ अब लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार नजर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर 5 फरवरी 2024 को रिलीज कर दिया गया है।

विक्की कौशल ने शेयर किया ट्रेलर

 विक्की कौशल ने फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हम दोनों इंजीनियर का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभग साथ ही शुरू हुआ, ‘मसान’ के साथ। साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे…ये लाइन कई सालों पहले वरुण ग्रोवर ने ही लिखी थी और उसमें उनकी फिल्मोग्राफी लाजवाब थी।ओटीटी की दमदार वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के राइटर वरुण ग्रोवर ने ये फिल्म बनाई है और ये इनकी पहली डायरेक्टेड फिल्म है। विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मसान’ से ही की थी और उस फिल्म का स्क्रीनप्ले वरुण ग्रोवर ने किया था। विक्की और वरुण की दोस्ती उसी समय से है और फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ का ट्रेलर शेयर करके विक्की ने दोस्ती निभाई है।


जानिए फिल्म की संक्षिप्त कहानी

फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ में एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है। एक मिडिल क्लास दंपत्ति का एक ही बेटा होता है जो 17 साल का हो गया है और उसे आईआईटी क्रैक करने के लिए बड़े शहर भेजा जाता है। उस 17 साल के बच्चे पर माता-पिता की उम्मीदों का पहाड़ है लेकिन उसकी अपनी भी कुछ इच्छाएं हैं। इसी सफर में उसे प्यार भी हो जाता है। अब वो लड़का आईआईटी पास करता है या नहीं इसके लिए फिल्म को देखना पड़ेगा |

जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

 वरुण ग्रोवर की फिल्म ‘ऑल इंडिया रैंक’ के डायरेक्टर और लेखक दोनों हैं। फिल्म में बोधिसत्व शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं इस फिल्म में शीबा चड्ढा, गीता अग्रवाल शर्मा, शशि भूषण और शमता सुदिक्क्षा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये फिल्म आगामी 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *