संवाददाता: कुमार विवेक,नमस्कार भारत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा है मैं डोनाल्ड ट्रंप की जगह जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनना रूस के लिए अधिक अच्छा होगा। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि बाइडेन रूस के लिए बेहतर होंगे क्योंकि वह ट्रंप से अधिक अनुभवी व्यक्ति हैं, उनका अनुमान लगाया जा सकता है, वह एक पुराने जमाने के नेता हैं।
रसिया 1 टीवी पर एक साक्षात्कार में क्रेमलिन समर्थक पत्रकार पावेल जरुबिन ने उनसे पूछा कि वे ट्रंप या बाइडेन में से किसे अमेरिका का राष्ट्रपति देखना चाहते हैं, इसके जवाब में पुतिन ने ये जवाब दिया। इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि वे अमेरिका के किसी भी नेता, जिस पर अमेरिकी लोगों को भरोसा व उम्मीद होगा उसके साथ काम करेंगे।
बाइडेन के स्वास्थ्य संबंधी अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने जवाब दिया, मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं और इस पर कुछ कहना उचित नहीं समझता । पुतिन ने कहा कि बाइडेन के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा तब हो रही है जब अमेरिका में चुनाव अभियान तेज गति पकड़ रहा है, और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बाइडन की स्वास्थ्य समस्याओं के आरोप उस समय भी प्रसारित हो रहे थे जब वे जून 2021 में स्विट्जरलैंड में मिले थे। पुतिन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन के दुर्बल होने की बात की थी, लेकिन तब उन्हों ऐसा कुछ भी नहीं देखा। पुतिन ने कहा कि हां, वह मुझसे बातचीत के दौरान अपने नोट्स देख रहे थे, ईमानदारी से कहूं तो मैं भी बातचीत के दौरान अपने नोट्स देख रहा था, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
आपको बता दें कि बाइडेन बनाम ट्रंप में से चुनने पर पुतिन का ये जवाब लोगों को आसानी से पचने वाला नहीं है क्योंकि ट्रंप को अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पुतिन के साथ अपने मैत्री संबंधों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था।
पुतिन पर ये आरोप लगता रहा है कि रूस ने ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने लिए 2016 के मतदान में हस्तक्षेप किया था। इतना ही नहीं हाल ही में ट्रंप ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वे रूस को उन नाटो सहयोगियों के साथ “हमला” करने के लिए “प्रोत्साहित” करेंगे जो रक्षा खर्च के लक्ष्यों को पूरा नहीं करते हैं।
दरअसल पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया की एक चुनावी रैली में ट्रंप ने नाटो में शामिल एक बड़े देश के राष्ट्रपति का नाम लिए बगैर एक वाकया सुनाया था। ट्रंप ने कहा कि नाटो देश के लीडर ने मुझसे पूछा था कि अगर हम नाटो मेंबरशिप का पूरा पेमेंट नहीं करते तो क्या तब भी आप हमारी रक्षा करेंगे?
इस पर ट्रंप ने उस राष्ट्रपति से कहा कि तब हम आपकी मदद नहीं देंगे। वो उल्टे पुतिन से कहेंगे कि वो आप पर हमला कर दें। ट्रंप के इस बयान को लेकर हंगामा मच गया है। अमेरिका के सबसे अहम सहयोगी नाटो मेंबर्स ने इस बारे में अमेरिकी सरकार से शिकायत की है।