संवाददाता : सिद्धार्थ कुंवर,नमस्कार भारत
मीडिया के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ Indian Institute of Mass Communication (IIMC) को ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ (UGC) द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता दे दी गई है। मान्यता मिलने के बाद ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) अब डिप्लोमा के साथ साथ मीडिया के क्षेत्र में डिग्री सहित डॉक्टरेट डिग्री भी प्रदान कर सकेगी। अतः ऐसे विद्याथी जो मीडिया के क्षेत्र में डिप्लोमा के अलावा डिग्री कोर्स या फिर रिसर्च करना चाहते है उनके लिए IIMC अब डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में सबसे बेहतर विकल्प होगा।
अनुराग ठाकुर ने किया ट्वीट

इस बारे में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जानकारी शेयर की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान परिसर के साथ ही संस्थान के अन्य पांचों क्षेत्रीय केंद्रों जम्मू (जम्मू-कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) को भी यूजीसी अधिनियम, 1956 के तहत डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है।
IIMC को डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिलने के बाद ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ ने शिक्षा मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वह जनसंचार के क्षेत्र में शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध है।