संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

फेमस एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन की खबर ने सबको परेशान कर दिया है। पहले कहा जा रहा था कि उनकी मौत  सर्वाइकल कैंसर के चलते हुई थी। वही अब कई रिपोर्ट में या दावा किया जा रहा है कि पूनम पांडे की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई है। हालांकि अभी तक मौत की सही वजह का पता नहीं चल पाया और ना ही पूनम की डेडबॉडी के बारे में कोई खबर है।

पूनम के परिवार वाले हुए गायब

पूनम पांडे की मौत की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद उनके परिवार गायब है। परिवार के सदस्य के फोन बंद है। वही पूनम की पिया टीम का भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। आम लोगों से लेकर सिलेबस तक पूनम की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कर रहे है।

राखी सावंत ने पूनम को लेकर कहीं ऐसी बात

पूनम पांडे के निधन के बाद सोशल मीडिया ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत तो अपने दोस्त पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर सॉफ्टवेयर नजर आ रही है। राखी सावंत ने पूनम पांडे के निधन को लेकर दुख जताया है। विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें राखी सावंत कह रही है – कौन ऐसे छोड़कर जाता है। पूनम को अपनी बीमारी के बारे में बताना चाहिए था क्योंकि मैं उसका दुख समझता हूं। दरअसल मेरी मां को भी कैंसर था पर लंबी बीमारी के कारण साल 2023 में उनका निधन हो गया।

संभावना सेठ को भी नहीं हो रहा है यकीन

वही एक्ट्रेस संभावना सेठ ने पूनम पांडे की मौत की खबर सुनने के बाद न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा अरे बाप रे! मैं उसे जानती थी। हमने खतरों के खिलाड़ी साथ में किया है। मैं उनसे पिछले साल मिली थी। हम कभी-कभी सोशल मीडिया या किसी कार्यक्रम में मिलते रहते थे। लेकिन उन्होंने कभी इस बात का जिक्र नहीं किया कि वह परेशानी से गुजर रही है।

संभावना ने कहा जिंदगी का कोई भरोसा नहीं

संभावना सेठ ने आगे कहा कि बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है। पूनम बहुत छोटी थी। वह मुस्किल से 30-32 साल की होगी। मैं मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मेरी इच्छा है कि मैं अपना सम्मान देने के लिए वहां होती।

पूनम पांडे की मौत या फिर कोई रहस्य

लोगों की माने तो पूनम पांडे की मौत रहस्य बनती जा रही है। सोशल मीडिया पर लोक एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। कोई शोक जाता रहा तो कोई इसे फर्जी बता रहा है। मुंबई से कानपुर तक लोगों को पूनम की मौत का कोई सबूत नहीं मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *