मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा हैं। उन्होंने खुद ये बात सबके सामने आकर बताई है। पूनम पांडे ने कहा है कि सर्वाइकल कैंसर पर जागरुकता के लिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया।
पूनम पांडे ने शनिवार (03 फरवरी) को इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर कहा है कि, ”मैं ठीक हूं और जिंदा हूं। मैंने ये फैसला सर्वाइकल कैंसर पर महिलाओं में जागरुकता लाने के लिए किया था।’
पूनम पांडे ने ऐसा मजाक करने के लिए मांगी माफी
पूनम पांडे ने वीडियो में अपने फैंस और देश की जनता से ऐसा मजाक करने के लिए माफी भी मांगी है। पूनम पांडे ने कहा है कि, ‘अगर किसी का दिल दुखा है तो मैं माफी चाहती हूं। लेकिन मेरा इरादा किसी को तकलीफ पहुंचाने का नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ सर्वाइकल कैंसर के बारे में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक अपनी बात पहुंचाना था कि ये कितना घातक है और हम इसके बारे में बात नहीं करते हैं।’
सर्वाइकल कैंसर ने मेरी नहीं, लेकिन हजारों महिलाओं की जान ली है’ पूनम पांडे ने यह भी कहा है कि वो मीडिया के सामने आकर सभी सवालों का जवाब देंगी। पूनम पांडे ने कहा, ”मैं आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर ने मेरी जान नहीं ली है। लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है, जो इस बीमारी से निपटने के बारे में नहीं जानते थे। कुछ अन्य कैंसर जिन्हें रोका नहीं जा सकता है लेकिन सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। आप जितनी जल्दी एचपीवी वैक्सीन और इस बीमारी के बारे में जल्दी जान लेंगे, उतना बेहतर होगा।”
पूनम पांडे ने आगे कहा, ”हम ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि सर्वाइकल कैंसर से किसी की जान ना जाए। आइए जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को खत्म करने और #DeathToCervicalCancer को खत्म करने की कोशिश करें।” पूनम पांडे ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में सर्वाइकल कैंसर के बारे में अधिक जानकारी के लिए एक लिंक भी दिया है। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 फरवरी को एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी गई थी कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गई है।