संवाददाता : सिद्धार्थ कुंवर,नमस्कार भारत
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी इस समय सुर्खिया बटोर रही है। खबर है की सनी लियोनी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक रेस्टोरेंट खोला है।सनी अब एक एक्ट्रेस और एक रेस्तरां की मालकिन भी बन गई है।
जानिए सनी के रेस्टोरेंट का नाम
फेमस एक्ट्रेस सनी लियोनी ने नोएडा के सेक्टर 129 में one 29के पास शानदार रेस्तरां लॉन्च किया है।सनी के रेस्टोरेंट का नाम” चिका लोका” है।यह एक स्पेनिश वर्ड है जिसका मतलब ” पागल लड़की” होता है।

घर बैठे भी कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर
फूड लवर सनी लियोनी के इस रेस्तरां में काफी किफायती रेट पर दमदार खाने का मजा ले सकते है।साथ ही ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सनी के रेस्तरां से खाना मंगवाने के लिए eazydiner और Swiggy ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
जाने क्या है खाने की मेन्यू और उनकी कीमतें
अगर रेस्तरां में खाने की बात करे तो यहां आपको पुल्ड चिकन समोसा 195 रुपए में और चिकन टिक्का मसाला वैफल्स 495 रुपए में मिल रहा है। आपको बता दे की शनि के इस रेस्तरां की मेनू में खाने की सारी चीज़े ₹1000 के अंदर ही है। सनी ने अपना यह रेस्तरां मध्यवर्गीय लोगों को ध्यान में रखते हुए खोला है। यह रेस्तरां हर दिन दोपहर 12:00 से रात के 11:30 बजे तक ही खुलेगा।