संवाददाता : सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Article 370: बॉलीवुड की जानी मानी एक्‍ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्‍म Article 370 का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शक बेचैनी से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को जम्‍मू में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टीकल 370 फिल्‍म पर रिएक्‍शन दिया है। जिसके बाद इस फिल्‍म को लेकर लोगों की उत्‍सुकता और बढ़ गई है।लोग फिल्‍म ‘Article 370’ के बारे में सर्च कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस फिल्‍म में मेन रोल निभा रही यामी गौतम भी पीएम मोदी के रिएक्‍शन से फूली नहीं समां रही, उन्‍होंने प्रधानमंत्री का वीडियो शेयर कर एक प्‍यारी सी पोस्‍ट शेयर करते हुए जवाब भी दिया है।


जानें पीएम मोदी के उस ऐतिहासिक कदम के बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद सत्‍ता संभालने के महज चार महीने के अंदर ही 5 अगस्‍त 2019 को मोदी कैबिनेट में सदन में विधेयक पारित कर जम्‍मू कश्‍मीर को स्‍पेशल स्‍टेटस देने वाला आर्टिकल 370 को हटाने का ऐतिहासिक कदम उठाया था। पीएम मोदी के इस फैसले की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में हुई थी। इतना ही नहीं पीएम मोदी पर इस फैसले को वापस लेने का बहुत दबाव बनाया गया लेकिन पीएम मोदी अपने फैसले पर अटल रहे। जिसका नतीजा ये है कि आज कश्‍मीर में खुशहाली है और हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। कश्‍मीर में शांति बहाल होने से वहां पर हर साल लाखों की संख्‍या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं, जिससे लोकल लोगों की अच्‍छी कमाई भी हो रही है।


पीएम मोदी ने क्‍या कहा?

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्‍मू को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देने के लिए वहां पहुंचे थे। जम्‍मू में भारी संख्‍या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “मैंने सुना है कि अभी इस हफ्ते 370 पर फिल्‍म आ रही है। ये अच्‍छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी।” जिसको सुनकर लोग जोर-जोर से तालियां बजाने लगे।

यामी गौतम ने पीएम मोदी को दिया ये जवाब..

पीएम मोदी के जम्‍मू स्‍पीच का ये वीडियो क्लिप एक्‍ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा “प्रधानमंत्री को हमारी फिल्‍म के बारे में बात करते देखना ये मेरे लिए गर्व की बात है। मैं और मेरी फिल्‍म उम्‍मीद करते हैं कि हम आपकी उम्‍मीद पर खरे उतरेंगे।”


फिल्‍म में जानें कौन बना है पीएम मोदी?

डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले की ये फिल्‍म आर्टिकल 370 इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। फिल्‍म का जो ट्रेलर नजर आ रहा है, उसमें टीवी धारावाहिक में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल फिल्‍म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्‍म का जो ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है।




यामी गौतम ने अर्टिकल 370 में निभाई है ये भूमिका

बता दें एक्‍ट्रेस यामी गौतम और प्रियमणि इस अर्टीकल 370 फिल्‍म में नजर आएंगे। फिल्‍म की कहानी कश्‍मीर पर लगे आर्टिकल 370 पर आधारित है। इस फिल्‍म का हाल ही में एक दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें यामी गौतम खुफिया एंजेसी एनआईए ऑफीसर के रोल में नजर आ रही हैं। जिन्हें कश्मीर में ‘आर्टिकल 370’ के बाद शांति बहाल करने के साथ कश्‍मीर घाटी में आतंकियों का सफाया करने की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *