संवाददाता: अभय प्रताप, नमस्कार भारत
बॉक्स ऑफिस हाली मे आयी फिल्म ‘तेरी बातो मे ऐसा उलझा जिया’ फिल्म ने रिलीज़ होते ही फैंस के बीच जगह बनाली है, वह तेजी से रफ़्तार पकड़े हुए है और दर्शको को बहोत पसंद भी आ रही है| शाहिद कपूर ओर कीर्ति सेनोन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पे आते ही अच्छा रिस्पांस मिला रहा है| फिल्म ने रिलीज़ डे पर 6 करोड़ 7 लाख रुपये की कमाई कर ली है |अब वह आगे है |
रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को है चमत्कार की जरूरत
शाहिद कपूर की फिल्म के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ भी आगयी है जोकि अभी फिलहाल पीछे है | फिल्म मे निर्देशक रजनीकांत की बेटी है जिहोने 8 साल बाद कुर्सी पकड़ी है दमदार स्टार-कास्ट के साथ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 55 लाख रूपये का बिजिनेस किया है जोकि अभी लाइन मे है |आंकड़ों के हिसाब से ‘लाल सलाम’ कमाई करते करते रह गयी ओर सिर्फ 3 करोड़ का रेविन्यू कर पाई है|

‘लाल सलाम’ और तेरी बातो मे ऐसा उलझा जिया का कुल कॉलेक्शन
रजनीकांत की फिल्म ने 6 करोड़ 55 लाख कमाएं इस फिल्म का पुरा बजट हि 90 करोड़ का रहा है |अगर फिल्म को कोई अच्छा रेस्पॉन्स नही मिल पाया तो फिल्म को बड़ा नुकसान होगा। अब है फिल्म ‘TBMUJ’ करोड़ इस फिल्म ने आते हि 6 करोड़ 7 लाख की कमाई की है और अभी भी फिल्म सुर्खियों मे है| जिसका बजट कुल 75 करोड़ रहा है ओर अभी भी फिल्म ने रफ़्तार पकड़ी हुई है |