संवाददाता:-सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
डिप्टी सीएम ने लालू यादव की कि आलोचना:
नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार से ईडी की पूछताछ को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। मंगलवार को राजधानी पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि 1997 में किसकी सरकार थी? उन्होंने कहा कि लालू यादव जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए। इसकी जांच तो होगी न? सुबह के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पटना के महुआ बाग में चले जाइए जमीन भी दिख जाएगी। पटना समेत बिहार के हजारों बच्चों हैं जिनकी जमीन को लालू प्रसाद यादव ने लिखवा लिया था।
जीतन राम मांझी ने भी लालू परिवार पर हमला बोला कहा जस करनी तस भोग:

मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर सुबह के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि का जी का चाहते हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो? सैकड़ों करोड़ों रूपये घर में रखिए कुछ ना हो?भाई ऐसा है ई “मोदी राज”है,जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा। जस करनी तस भोग।
जेडीयू प्रवक्ता ने भी दी नसीहत :–
इसके अलावा जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को अपनी संपत्ति गरीबों में दान करने की नसीहत दी है। उन्होंने तंज़ कसते हुए खा है की कहां वे ईडी के चक्कर में पड़े है। राज्य के दलित और अतिपिछड़ा समाज के गरीबों को दान कर देनी चाहिए। ऐसे में उन्हें उम्र के इस पड़ाव में कुछ सुख की अनुभूति होगी।