श्रीराम

श्रीराम पाॅलीटैक्निक, रूडकी रोड, मुजफ्फरनगर में चिल्ड्रन डे का आयोजन प्रधानाचार्य डाॅ अश्वनी कुमार के और छात्र/छात्राओं के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रियांशी ने गणेश वन्दना की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अयान, शाकिब, आयूष, शिवम, उदय, हुजैफा, ओशांक, संजना, आकांक्षा, इति, अंश, हर्ष, विजय, मयंक शर्मा, शुभम कुमार, यश शर्मा, रिया, अमन अख्तर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

खेलो का भी किया आयोजन

कार्यक्रम में कुछ खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें बाॅउल डेयर, म्यूजिकल चेयर, कैटवाॅक, बैलून गेम जैसे खेल शामिल किये गयेे। एंकर का दायित्व अवंतिका शर्मा, अभय नामदेव ने सफलतापूर्वक निभाया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में मिस स्नेहलता गर्ग, श्री जोनी कुमार, श्री नितिन कुमार, श्री विवेक शर्मा, श्री शुभम गुप्ता, श्री नितिन गुप्ता, मौ0 नौशाद, मिस छवि, श्री कार्तिक, श्री नितिन धीमान का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16: बिग बॉस ने अर्चना गौतम को निकाला शो से बाहर, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान

कार्यक्रम के अन्त में पाॅलीटैक्निक के प्रधानाचार्य डाॅ अश्वनी कुमार ने सभी निर्णायक मंडल, आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया। तथा छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ उन्हे आर्शीवाद दिया।

खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *