संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर ,नमस्कार भारत
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के अलगाव ने फैंस को तगड़ा झटका दिया था। शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद संग शादी की तो हलचलों का बाजार गर्म हो गया। बीते दोनों एक्स हसबैंड की शादी के बाद सानिया ने एक पोस्ट भी शेयर किया था। हालांकि,अब शोएब मलिक के एक बयान की चर्चा काफी तेजी से हो रही है।
शोएब मलिक की नई शादी ने ना सिर्फ भारत ब्लकि पाकिस्तान में भी खूब सुर्खियां बटोरी है। पाकिस्तान के मीडिया चैनल भी इस मुद्दे को काफी दिखा रहे हैं।अब इस बीच शोएब की शादी के बाद शोएब का एक बयान चर्चा में है। जिसने लोगो को हैरान करके रख दिया है।
सानिया संग तलाक के बाद शोएब मलिक ने पॉडकास्ट में कही ये बात
सानिया संग तलाक और सना जावेद संग शादी के बाद एक पॉडकास्ट में शोएब मलिक दिल की बात सुनने और फैसला लेने की बात करते हैं। वे कहते हैं कि वह करना चाहिए जो आपका दिल कहे। यह बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे।
बेटे को लेकर सानिया ने कहीं ये बात
इससे पहले पाकिस्तान के sama TV संघ बातचीत में पाकिस्तानी पत्रकार नईम हनीफ ने दावा किया कि शोएब की शादी के बाद उन्होंने सानिया मिर्जा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में सानिया ने अपनी बेटे को लेकर बताया कि उनका बेटा इजान मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
पत्रकार के दावे के मुताबिक,सानिया ने कहा कि जब से बेटे को पिता की नई शादी की खबर मिली है वह काफी परेशान चल रहा है।इसके बाद रिपोर्ट में यह दावा किया गया की इजाम को स्कूल में भी अपने पिता की शादी को लेकर काफी बोली किया जा रहा है। हालात इतने बुरे हो गए हैं कि बेटे ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है।