संवाददाता: कोमल भंडारी, नमस्कार भारत
नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के दौरे के दौरान वहां के पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की। पीएम ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, ”बीते दिन ओड़िशा के अपने दौरे के दौरान मुझे पद्म पुरस्कार विजेताओं से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने जमीनी स्तर पर हमारे देश के लिए समृद्ध योगदान दिया है”।
हलधर से मिलकर मिली खुशी :पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हलधर नाग से मिलकर बहुत खुशी हुई, जिन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। संबलपुरी और ओडिया के साहित्य को बढ़ावा देने के लिए उनकी अटूट दृढ़ता और गहन समर्पण बहुत प्रेरणादायक है। साहित्य के प्रति उनका जुनून हमारी भाषाई परंपराओं के लिए गर्व की भावना को प्रज्वलित करता है”।हलधर नाग के अलावा पीएम मोदी जितेंद्र हरीपाल से भी मिले| जिन्हें 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया थाl

जितेन्द्र हरिपाल को भी दिया सम्मान
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा, ”जीतेन्द्र हरिपाल को संगीत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। रंगबती के उनके गायन की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है. ओडिशा में उनसे मिलकर बेहद खुशी हुई”।