संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

हिंदी सिनेमा जगत की लिजेंड्री एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईशा देओल और उनके पति बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि तलाक की अफवाहों के बीच दोनों अलग हो रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही हैं।

ईशा देओल और भरत तख्तानी का बयान

दिल्ली टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा देओल और भरत तख्तानी ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। इस बयान में लिखा गया है- हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दोनों बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए बहुत जरूरी है और हमेशा रहेगा।

2012 में ईशा ने की थी भरत तख्तानी से शादी

 आपको बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून 2012 को भरत तख्तानी से शादी की थी। दोनों की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से इस्कॉन मंदिर में हुई थी। वहीं शादी के पांच साल बाद ये कपल बेटी राध्या के पैरेंट्स बने और फिर साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया तख्तानी को जन्म दिया।

ईशा देओल और भरत तख्तानी का तलाक पर एक पोस्ट

 इससे पहले रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें ये दावा किया गया था कि ईशा देओल और भरत तख्तानी शायद अलग हो गए हैं। पोस्ट में कहा गया था कि तलाक के चलते ही ईशा देओल और भरत तख्तानी अब पब्लिकली एकसाथ नजर नहीं आते हैं। इतना ही नहीं इस पोस्ट में यूजर ने ये भी दावा किया है कि भरत अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं। पोस्ट में कहा गया था कि भरत का किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा है।

पार्टी में नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए थे भरत

 रेडिट यूजर ने अपनी पोस्ट में ये दावा भी किया है कि उन्होंने भरत तख्तानी को न्यू ईयर के दिन बेंगलुरु की एक पार्टी में देखा था। इस पार्टी में वह अपनी एक कथित गर्लफ्रेंड के साथ थे। पोस्ट में ये भी बताया गया है कि भरत की नई गर्लफ्रेंड बेंगलुरु में ही रहती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर देओल परिवार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *