Abdu Rozik Video

Abdu Rozik Video: अब्दु रोज़िक ने बिग बॉस के नए सीजन से भारत में काफी फेम कमाया है और अब्दु हर बिग बॉस फैन के दिल की धड़कन बन गए हैं। महज 19 साल की उम्र में अब्दु रोज़िक ने भारत में या अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने लिए नाम कमाया है। चाहे सलमान खान हो या क्रिस्टिआनो रोनाल्डो, अब्दु ने सभी तक अपने गाने पहुंचाए हैं और दुनिया के सबसे छोटे सिंगर के रूप में उभरे हैं। अब्दु, बिग बॉस के सबसे प्यारे और फेमस कंटेस्टेंट हैं। अब्दु ही एकमात्र ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिससे किसी भी कंटेस्टेंट की लड़ाई नहीं हुई है। ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि अब्दु बिग्ग बॉस फेम होने के साथ साथ तजाकिस्तान के फेमस सिंगर हैं लेकिन आज आपके सामने अब्दु रोज़िक की एक पुराणी वीडियो लेकर आये हैं।

देखें वीडियो;

अब्दु रोज़िक ने इस मुकाम को पाने के लिए अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है और उनके इन कठिन दिनों के बारे में कुछ ही लोगो को पता है। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर अब्दु का नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अब्दु गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं। यह वीडियो उन दिनों का है जब अब्दु फेमस नहीं थे, इस वीडियो में अब्दु एक सब्जी की दूकान के सामने गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं और उनके गाने से खुशः होकर वहां खड़े हुए लोग उन्हें पैसे देकर जा रहे हैं। इस वीडियो में अब्दु के ड्रेसिंग सेंस की बहुत तारीफ हो रही है और लोग सराहना कर रहे हैं कि अब्दु ने अपनी ज़िंदगी में बहुत मुश्किल वक़्त देखा है लेकिन अपनी मेहनत और लगन से अब्दु आज स्टार बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : Ram Setu Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 70 करोड़

अब्दु रोज़िक करोडो दिलो पे राज करते हैं और बिग बॉस में अपने शरारती और प्यारे अंदाज़ से दर्शको का ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट का भी दिल जीत रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे भी अब्दु रोज़िक की सिंगिंग के फैन हैं।

खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *