Accident News:

सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत

Accident News: वाराणसी लखनऊ के राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुराही गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही कार सीधी ट्रक के नीचे घुस गई। जिस वजह से हादसे में कार में सवार पीलीभीत के रहने वाले दो सगे भाइयों व उनकी पत्नियों के समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी खबर पुलिस को दी फूलपुर थाना अध्यक्ष दीपक राणावत अपने पुलिस कर्मियों के साथ मोके पर पहुंचे जिस पर फूलपुर थाना अध्यक्ष दीपक राणावत ने बताया की यह हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने से हुआ है। मर्तको के परिवार के सदस्यों में एक बच्चा भी शामिल था। लेकिन बच्चा सिर्फ घायल हुए है।घायल बच्चे को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया की मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं थी कार चालक को छोड़कर सभी रिश्तेदार थे।

Accident News: माता-पिता का श्राद्ध कर लौट रहा था परिवार

Accident News: पीलीभीत के रुद्रपुर निवासी महेंद्र पाल (51) पत्नी चंद्रकली, छोटा भाई मुजफ्फरनगर डाकखाना दूधिया खुर्द निवासी दामोदर पाल (38) व उसकी पत्नी निर्मला देवी (35) दामोदर के बेटे शांति स्वरूप (9) के अलावा रुद्रपुर के विपिन (30) व उनकी मां गंगा(53) धर्मांगतपुर के राजेंद्र (55) और पिपरिया दुलही के चालक अमन 25 के साथ माता-पिता के श्राद्ध के लिए रविवार को प्रयागराज गए थे। वहां श्रद्धा कर्म करने के बाद सभी बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाराणसी आई। जब यहां से वे अपनी कार में वापस कर लौट रहे थे तो सुराही गांव में महेंद्र की कार एक ट्रक के नीचे जा घुसी और कार में सवार शांति स्वरूप को छोड़ सभी की मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर वहां से फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है तथा उन्होंने वाराणसी प्रशासन को घायल का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें:Crime News: जेल में सबसे ज्यादा भेजे जाते मोबाइल-गांजा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *