संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में लगे हैं। एक के बाद एक राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने में जुटे हैं। इस चुनावी रण में कई फिल्मी जगत के जाने माने चहेरे को मैदान में उतारा गया है। चाहे वह, कंगना रनौत हो या फिर नेहा शर्मा।
इसी बीच खबर है की, दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए हैं। संभावना है कि गोविंदा विवादास्पद उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें वह शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती देंगे। अभिनेता ने पहले दिन में मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की। एक हफ्ते में गोविंदा की एकनाथ शिंदे से यह दूसरी मुलाकात थी। बुधवार को शिंदे खेमे के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने लोकप्रिय अभिनेता से उनके आवास पर मुलाकात की।
गोविंदा को लेकर शिंदे पर एनसीपी नेता का कटाक्ष
एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल ने गोविंदा से मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। पाटिल ने कहा कि वह लोकप्रिय अभिनेता नहीं हैं। एकनाथ शिंदे को ऐसे अभिनेता को लेना चाहिए था, जिसकी लोकप्रियता हो। अच्छे अभिनेता को लेना चाहिए था। मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे फिल्में नहीं देखते। अगर वह फिल्में देखते होंगे तो, उन्हें बेहतर अभिनेता के बारे में पता होगा।
2004 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव
2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा ने कांग्रेस के बैनर तले मुंबई उत्तर लोकसभा से चुनाव लड़ा। उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाईक को हराया। हालांकि, बाद में गोविंदा ने 2009 के लोकसभा चुनाव में चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए कांग्रेस पार्टी और राजनीति से नाता तोड़ लिया।