परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Adipurush: फिल्म आदिपुरुष रिलीज होते ही विवादों से घिरी हुई है, मेकर्स को डर है कि यह फिल्म फ्लॉप ना हो जाए, इसीलिए मेकर्स ने अपने बयान में कहा है कि हम फिल्म आदिपुरुष के जो कुछ ऐसे डायलॉग हैं। जिस पर लोग आपत्ति जता रहे हैं उन्हें चेंज कर दिये जाएंगे, इन डायलॉग के कारण इस फिल्म को नेपाल के अंदर रिलीज नहीं किया गया उन्होंने इस फिल्म को लेकर बड़ा विवाद शुरू कर दिया है।
फिल्म को लेकर नेपाल में क्यों है विवाद
Adipurush: नेपाल के सेंसर बोर्ड ने फिल्म आदिपुरुष को नेपाल में रिलीज होने से रोक रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक मूवी के ट्रेलर में दिखाया गया है, कि माता सीता का जन्म भारत में हुआ था लेकिन रामायण के अनुसार माता सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था। फिर श्री राम से शादी करने के बाद भारत में आई थी इस डायलॉग पर आपत्ति जताने के बाद मेकर्स में डायलॉग को मूवी से हटा दिया था। फिर उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में से अन्य और डायलॉग हटा दिये जाए तो नेपाल में फिल्म रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें