परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Adipurush: प्रभास की फिल्म आदिपुरुष विवादों में बढ़ती जा रही है जिस दिन से टीजर रिलीज हुआ है उस दिन से लेकर अब तक फिल्म पर विवादों के बादल मंडराते दिख रहे हैं। फिल्म के वीएफएक्स से लेकर ड्रेसिंग सेंस व स्टार कॉस्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं, देखा जाए तो जब से फिल्म रिलीज हुई है तब से विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, पब्लिक का यह भी कहना है कि इस फिल्म को बायकॉट कर देना चाहिए। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने बयान में कहा है कि बजरंगबली भगवान नहीं थे, भक्त थे भगवान तो उन्हें हमने बनाया है, इनके बयान के बाद बवाल मचा हुआ है।
Adipurush: मनोज मुंतशिर की बात पर पब्लिक ने क्या कहा
Adipurush: फिल्म आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर के बयान के बाद पब्लिक ने उन्हें खरी खोटी सुनाई एक शख्स ने कहा, कि मनोज मुंतशिर को इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि अपने दिमाग की जांच करवाओ, फिर एक अन्य शख्स ने कहा कि हनुमान जी भगवान शिव के 11 वे अवतार थे। इस मूर्ख व्यक्ति के पास दिमाग नहीं है, और यही वाल्मीकि की रामायण में संवाद लिख रहा है देखा जाए तो फिल्म पर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
यह भी पढ़ें : UP News: आवास आवंटन की आड़ में रिश्वतखोरी का खेल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें