संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने रविवार (25 फरवरी) की रात अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया कि आखिर उन्होंने पाला बदल कर बीजेपी और शिवसेना से हाथ क्यों मिलाया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “मैंने एक विचारधारा और उद्देश्य के साथ बिना किसी समझौता किए विकास कार्यों को पूरा करने के इरादे से अपना फैसला लिया था। मैंने पाया कि इस देश में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं।”
अजित पवार ने कहा, ”मुझे उनके तेज नेतृत्व और सही फैसला लेने की प्रक्रिया जैसे गुण पसंद आए। मेरी और उनकी कार्यशैली बहुत समान है। बड़ों का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं है…”
अजित पवार: मुझे राजनीति में मौका संयोग से मिला
अजित पवार ने कहा कि, ”मौका देने को लेकर कई बार चर्चा हुई… दरअसल मुझे राजनीति में मौका संयोग से मिला, उस समय प्रदेश स्तर पर नेतृत्व के लिए एक युवा की जरूरत थी, तो परिवार के सदस्य के रूप में मुझे वह मौका मिला।” उन्होंने कहा, ”अवसर मिलने के बाद, मैंने उस अवसर का मान रखा और दिन-रात मेहनत की, कड़ी मेहनत की, अन्य सभी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज किया और खुद को सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया, यह यात्रा तीन दशकों से अधिक समय से चल रही है। मेरा ध्यान हमेशा न केवल अवसर प्राप्त करने पर था, और ना ही इस बात पर था कि लोगों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।”
किसी की पीठ में छुरा घोंपने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था
अजित पवार ने कहा, ”विचारधारा और लक्ष्यों से मैंने कोई समझौता नहीं किया है। अलग रुख अपनाने का एक मात्र कारण जनता की सेवा और विकास कार्य करना है। किसी का अपमान करने, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने, किसी के साथ विश्वासघात करने या किसी की पीठ में छुरा घोंपने का बिल्कुल भी इरादा नहीं था और न ही कभी होगा।”
उन्होंने कहा, ”मेरे मन में हमेशा बड़ों के प्रति सम्मान की भावना रही है, अपने साथियों को साथ लेकर चलने और युवाओं को विभिन्न स्थानों पर अवसर देने की भावना रही है। आज भी मैंने यही ठान लिया है कि सत्ता रहेगी तो विधानसभा क्षेत्र सहित राज्य में सभी विकास कार्य तेजी से होंगे।”