संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
तीन दिवसीय राष्ट्रीय कलासंगम गिरीडीह (झारखंड)में 10 मार्च को प्रासंगिक (रीवा,मध्य प्रदेश) की ओर से प्रस्तुत और आलोक शुक्ला द्वारा लिखित एवम् निर्देशित चर्चित नाटक “उसके साथ” ने हासिल किए सात अवॉर्ड्स। जिसमें लेखन और निर्देशन के तृतीय पुरस्कार के साथ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टिंग के लिए प्रथम पुरुस्कार आलोक शुक्ला को दिया गया। बेस्ट एक्टिंग का सांत्वना पुरस्कार नाटक की लीड एक्ट्रेस मान्या को तो बेस्ट लाइटिंग का द्वितीय पुरुस्कार सुनील चौहान को मिला।
बेस्ट मंच सज्जा का द्वितीय पुरुस्कार प्रताप चौहान और तत्व स्वरुप को मिलने के साथ बेस्ट रूप सज्जा का द्वितीय पुरुस्कार नीतू शुक्ला और विजय लक्ष्मी को दिया गया हालांकि अभ्युदय मिश्रा का खूबसूरत संगीत इस नाटक के लिए पुरुस्कारों में अपनी जगह नहीं बना सका लेकिन इसी दौरान सुनील और साक्षी चौहान द्वारा निर्देशित प्रियम जॉनी के लिखे और गौरी गुप्ता तथा मनीषा शर्मा द्वारा अभिनीत नाटक प्याज़ के फूल में उन्हें संगीत के लिए प्रथम पुरुस्कार हासिल हुआ, प्याज का फूल, कलासंगम का बेस्ट नाटक भी चुना गया।