संवाददाता : सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत

Article 370 Box Office Day 2: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 शुक्रवार यानी 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं फैंस फिल्म देखने के बाद यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी के साथ फिल्म आर्टिकल 370 ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन भी कमाई में जबरदस्त उछाल आया।

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने बेहतरीन ओपनिंग की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन फिल्म ने करीब 5.9 करोड़ का कमाई किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिकल 370 ने दूसरे दिन 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं दो दिन में फिल्म ने अब तक कुल 13.4 करोड़ की कमाई कर ली है।

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे सुपर-डुपर बता रहे हैं। फिल्म में यामी गौतम ने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। वहीं अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। आदित्य सुहास जंभाले ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। अगर फिल्म की कमाई का सिलसिला इस तरह जारी रहा तो इस साल की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *