Asian Game:

हार्दिक शर्मा, संवाददाता,नमस्कार भारत

Asian Game: भारत ने एशियाई गेम में क्रिकेट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में नौ विकेट से हराया। अब शनिवार को भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए मैदान में उतरेगी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने नेपाल को 23 रनों से हराया था। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश अपने 20 ओवरों में मात्र 96 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की शुरुआत इतनी खराब हुई कि उन्हें मैच में दोबारा संभलने का मौका ही नहीं मिला। बांग्लादेश के विकेटकीपर जाकेर अली अंत तक टिके रहे उसने सर्वाधिक 24 रन बनाएं। भारतीय टीम की ओर साई किशोर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Asian Game: गायकवाड व तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी

Asian Game: 97 रन जैसे छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही व पिछले मैच के शतकवीर यशस्वी जयसवाल मात्र जीरो रन पर ही आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पारी के तीसरे ओवर में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 21 रन जोड़े। मात्र पांच ओवरों में ही भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन जोड़ लिए थे। भारतीय टीम की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। जिसमे 4 चौके व 3 छक्के शामिल थे। गायकवाड का साथ निभाया तिलक वर्मा ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक झड़ते हुए 55 रनों की शानदार पारी के खेली। व अपनी टीम को 9 विकटों से मैच जीता दिया।

यह भी पढ़ें: ICC News: न्यूजीलैंड ने लिया 4 साल बाद बदला,इंग्लैंड को मिली शर्मनाक हार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *