Atiq Ahmad Murder

अर्जुमन फातमा, संवाददाता, नमस्कार भारत 

Atiq Ahmad Murder: गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Atiq Ahmad Murder: प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का अंतिम संस्कार किए जाने के कुछ ही घंटे बाद यह वारदात हुई है।हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रयागराज में 17 पुलिस कर्मचारियो को निलंबित कर दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

तीनों शूटरो का आपराधिक इतिहास

अरुण: कथित तौर पर एक हत्या के मामले में शामिल था और पिछले 5-6 सालों से परिवार के साथ नहीं रह रहा था।

लवलेश : उसके खिलाफ एक युवती को थप्पड़ मारने का मामला दर्ज है।

सन्नी : उसके खिलाफ करीब 14-15 मामले दर्ज हैं शूटर शनि सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है. उसके खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं और वह पिछले पांच सालों से फरार है। उनके माता-पिता का निधन हो गया है।

CM योगी के प्रधान सचिव ने अतीक,अशरफ हत्याकांड पर मांगी रिपोर्ट

Atiq Ahmad Murder: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव संजय प्रसाद को पूरी घटना की रिपोर्ट के लिए सीएम कार्यालय बुलाया गया था। सीएम ने उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की स्थिति के संबंध में एक रिपोर्ट भी मांगी है। मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार और अन्य अधिकारियों को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में तलब किया गया था।

पुलिस ने उस होटल में की छापेमारी, जहां रुके थे हमलावर

Atiq Ahmad Murder: प्रयागराज पुलिस को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शूटरों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं.प्रयागराज में रहने के लिए हत्यारों ने एक होटल लिया था।वे 48 घंटे से होटल में रुके हुए थे।पुलिस फिलहाल उन होटलों की जांच कर रही है, जहां हत्यारे रुके थे।हत्या के दौरान एक अपराधी फांसी का थैला लेकर आया था।अभी भी संभावना है कि अन्य हत्यारों का सामान होटल में ही हो। होटलों पर सुबह से छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें : UP News: गुलदार दिखने से फैला ग्रामीणों में आतंक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

ReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *