सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Atiq Ahmed: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहा प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन को माफिया करार दिया है।पुलिस ने अपनी एफ आई आर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी लिखा है। एफ आई आर में यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ शूटर रखती है।
पांच लाख का इनामी साबिर शाइस्ता परवीन का शूटर
Atiq Ahmed: उमेश पाल शूट आउट केस में नामजद आरोपी और पांच लाख रुपए के इनामी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने 2 मई को अपने ही थाने में एक एफ आई आर दर्ज कराई थी। शाइस्ता परवीन अपने बेटे असद के जिस दोस्त आतिन जफर के घर रुकी थी उसके घर में छापेमारी के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की थी। 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल को आतिन जफर के घर पर रुकी हुई थी शाइस्ता और 2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज की थी।
इसी एफ आई आर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है। यह भी लिखा गया है कि शाइस्ता परवीन व उनके शूटरों को आतिन ने पनाह दिया था। इनामी अपराधी साबिर को शाइस्ता परवीन का शूटर बताया गया है। चर्चा है कि पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में भी डालने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav: क्या निकाय चुनाव में बीजेपी बेच रही टिकट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।