सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bageshwar Dham: बीते कई दिनों से बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्ख़ियों में है जब से बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार में कथा के लिए गए हैं तब से बिहार में बाबा को लेकर जबरदस्त सियासत चल रही है कुछ दिन पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बड़ा बयान आया था जिसमें नीतीश कुमार ने बागेश्वर बाबा के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान को लेकर कहा था की इनकी बातों का कोई मोल नहीं है क्योंकि यह बात उन लोगों के द्वारा कही गई है जिन्हे आजादी की लड़ाई और सविधान के बारे में नहीं पता इसी तरह लोकसभा के पूर्व सदस्य पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को लुच्चा लफंगा टाइप का आदमी समेत कहीं ऐसी बातें कही।
पप्पू यादव ने बाबा बागेश्वर की आसाराम से की तुलना
Bageshwar Dham: पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आसाराम से तुलना करते हुए कहा कि ऐसे ढोंगी बाबाओं को जेल मे भेज देना चाहिए पप्पू यादव ने कहा धीरेंद्र शास्त्री नेताओं द्वारा परोसने वाला एक व्यक्ति है पप्पू यादव ने कहा देश में करोड़ों गरीब लोग हैं यदि उनकी गरीबी चमत्कार करके दूर कर देते तो मैं मानता की चमत्कार होता है दरअसल पप्पू यादव फिरोज आलम की हत्या की खबर सुनकर जहानाबाद आए थे जहां उन्होंने बाबा बागेश्वर पर अपनी भड़ास निकाल दी पप्पू यादव के ऐसे बार-बार बयान देने से मुजफ्फरपुर में उनके खिलाफ याचिका दायर की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : Technology News: वाहट्सएप में आ रहा है यूजर्स के लिए नया फीचर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।