संवाददाता : राहुल चौधरी, नमस्कार भारत

आप को बता दे कि उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को देर रात एक जीप और एक पिकअप की आपस में  टक्कर हो गई। जिसमे 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हुए । जितने भी लोग गंभीर रूप से घायल हुए उनको वाराणसी के BHU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है ।

यह हादसा बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबे छपरा और सुघर छपरा के बीच एनएच-31 पर हुआ। बताया जा रहा है ये सारे लोग दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले हैं। ये सारे लोग धनपत गुप्त के परिवार और कुछ रिश्तेदार के लोग तिलक कार्यक्रम में गाय थे ।

लोग खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में सोमवार को तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। सभी लोग रात करीब दो बजे जीप से बैरिया के दुबेछपरा-सुघर छपरा में पहुंचे थे।

जीप एनएच-31 पर तेज रफ्तार में चल रही थी इसी दौरान पिकअप पर टमाटर लादकर मंडी जा रहे लोगों से जीप टकरा गई। टक्कर इतनी जाेरदार थी कि दोनों वाहन हाइवे के किनारे पलट गए।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। अस्पताल में छह लोगों को मृत घाेषित कर दिया गया।

मरने वालों में राज गुप्ता‚ अमित गुप्ता‚ रंजीत शर्मा‚ यश गुप्ता‚ राजेंद्र गुप्ता व एक अन्य अज्ञात शख्स शामिल है। पुलिस द्वारा रात में ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। वहीं गंभीर रुप से घायल लोगों को जिला अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए रेफर किया गया।

हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को अस्पताल पहुंच कर घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *