संवाददाता: सिद्धार्थ कुंवर, नमस्कार भारत
Bhaiyya Ji Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी हर किसी किरदार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से जान डाल देते हैं। फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्टर अब अपनी अगली फिल्म ‘भैया जी’ लेकर आ रहे हैं। जिसका दमदार टीजर रिलीज हो चुका है।
मनोज बाजपेयी फिल्म ‘भैया जी’ अपने खुंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फैंस लंबे से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के टीजर की बात करें तो उसमें दिखाया गया है कि एक इंसान अपने भाई को पढ़ाने-लिखाने के लिए सबकुछ करता है। लेकिन जब वह किसी साजिश का शिकार होता है अब उसी का बदला लेने के लिए फिल्म बनाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, 24 मई को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होगी तब पता चलेगा कि आखिर इस कत्ल के बाद मनोज बाजपेयी क्या करते हैं। इस फिल्म में एक्टर अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म भईया जी का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भैया जी के रोल में नजर आएंगे।
मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन पर लिखा, ‘प्रतिशोध का निवेदन’ मिलिए भईया जी से 24 मई आपके नजदीकी सिनेमा घरों में।’ इसके साथ ही एक्टर ने हैशटैग 100 फिल्म डाला है। इसका मतलब है कि ये उनके करियर 100 फिल्म है ऐसे में फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फैंस फिल्म भैया जी के टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं। देखना होगा कि उनकी फिल्म को फैंस कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।
और भी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें:https://namaskarbhaarat.com/bhojpuri-song-actress-akshara-singh-showing-ada-katilana/