संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उतर प्रदेश के कई शहरों में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं की। जिसमें सीएम योगी ने जमकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार के लिए शाहजहांपुर में भी जनसभा की। जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी समर्थक जुटे।
लोकसभा चुनाव के लिए शाहजहांपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा क्रांतिधरा शाहजहांपुर की जनता का मत रूपी आशीर्वाद यहां लोकसभा एवं विधान सभा उपचुनाव में भाजपा को मिलने जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा विपक्ष ने आधे समर से ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और 4 जून को आने वाले परिणाम के लिए सभी आश्वस्त हैं। देश में फिर एक बार ‘मोदी सरकार’ बनने जा रही है।
इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद में भी चुनावी रैली की। जिसमें उन्होंने दावा किया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक, अटक से कटक तक देश में हुए परिवर्तन, मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हुए हैं।
सीएम योगी ने कहा फर्रुखाबाद लोक सभा क्षेत्र एवं एटा वासियों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि देश में तीसरी बार भी प्रचंड बहुमत से फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है।