Bigg Boss 16: साजिद खान बिग बॉस 16 में आने के बाद से ही काफी विवादों में आ रहे हैं। फैंस भी साजिद खान से नाखुश हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही के एपिसोड में गोरी नागोरी को गाली दी थी और उन्होंने उन्हें चोर भी कहा था। इस सीजन में यह पहली बार नहीं है जब साजिद खान कंटेस्टेंट्स को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने राशन को लेकर कप्तानी चुनने पर गौतम विग को कई बार गालियां दीं और गौतम विग को मारने की धमकी भी दी। कल, साजिद खान और शिव ठाकरे इस बारे में बातचीत कर रहे थे कि कैसे गोरी नागोरी ने उनके कपड़े धोने से इनकार कर दिया। ऐसा लगता है कि साजिद खान के लिए गोरी सारा काम कर रही था क्योंकि वह घर में सीनियर कंटेस्टेंट है।
लोग साजिद खान को गोरी नागोरी को अपना निजी काम करने के लिए सिर्फ इसलिए पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह उनसे वरिष्ठ हैं। गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड सनी चौधरी ने एक इंटरव्यू दिया है और उन्होंने इस सब पर खुल कर बात की है। सनी ने कहा कि वह साजिद खान को यह बताने के लिए गोरी नागोरी को देखना चाहते हैं कि वह उनके कपड़े धोने या अपना निजी काम करने के लिए शो में नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि साजिद खान भी बिग बॉस के घर में दावेदार हैं और वह वहां पिकनिक या किसी और चीज के लिए नहीं गए हैं। सनी चौधरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा होने पर साजिद खान को सब कुछ समझ में आ जाएगा। (उनकी अक्कल तब ही ठिकाने आएगी)।
यह भी पढ़ें : Video: बॉक्सर निखत ज़रीन के साथ अपने प्रतिष्ठित गीत पर थिरकते दिखे सलमान खान, यहाँ देखें वीडियो
सनी चौधरी के बारे में कौन नहीं जानता। वह बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के बॉयफ्रेंड हैं और अर्चना गौतम और गोरी नागोरी की लड़ाई में उनका नाम सामने आया था।
खबरों से जुड़े रहने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल ‘नमस्कार भारत’