परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
BIGG BOSS OTT 2: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में इतिहास रच दिया है। 90 दिन से बिग बॉस ओटीटी 2 चल रहा था। 14 अगस्त को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें बिग बॉस के 5 कंटेस्टेंट पहुंचे। जिनके नाम है, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, एल्विश यादव, पूजा भट्ट और बेबीका। इन सभी में से दो फाइनल में पहुंचे, अभिषेक मल्हान व एल्विश यादव , इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई। लोगों ने जिओ सिनेमा के द्वारा दोनों को भर भर के वोट दिए, जिओ सिनेमा पर न्यू अपडेट था। कि एक बंदा 99 वोट कर सकता है, लोगों ने इसका फायदा उठाते हुए जमकर वोट किये और अपने दोस्तों से भी करवाऐ। जब इन दोनों में से एक फाइनल नाम सेलेक्ट हो गया था। तब जीत के लिए 15 मिनट बची थी, उसी 15 मिनट के बीच में जीतने वाले को 28 करोड़ वोट मिली जिसने इतिहास रच दिया।
BIGG BOSS OTT 2: कौन बना जीत का हकदार
BIGG BOSS OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर 14 अगस्त को फाइनल हुआ। जिसमें एल्विश यादव ने बाजी मार ली, लोगों ने एल्विश यादव को बहुत सपोर्ट किया। और भर भर कर वोट भी डाली इसी बीच एल्विश यादव ने एक इतिहास रच दिया है। एल्विश यादव पहले वाइल्डकार्ड है, जो बिग बॉस जीता है। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए एल्विश यादव के लिए 1001 गाड़ी का काफिला पहुंच गया था। एल्विश यादव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए भी मिले। जब वे बिग बॉस से बाहर आए, तो पब्लिक ने उन्हें घेर लिया। फिर उन्होंने पब्लिक का बहुत शुक्रिया भी किया।
यह भी पढ़ें: OMG 2: कमाई के मामले में तीसरे दिन ‘OMG 2’ ने लगाई छलांग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।