सचिन शर्मा, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bijnor News: स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वही आग लगने की सूचना पर दमकल कर्मियों ने बमुश्किल कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया। दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
आग लगने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल
Bijnor News: बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के डबल फाटक के पास स्थित स्पेयर पार्ट की दुकान में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की बड़ी बड़ी लपटे दुकान के बाहर आने लगी जिससे इलाके के अफरातफरी का माहौल हो गया। उधर मोहल्ले वालों ने दुकान में लगी आग की सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद बिजनौर और नजीबाबाद की दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा कीमती सामान जलकर राख हो गया था। दुकान मालिक को आग लगने से लाखों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दुकान में लगी आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद भीषण आग पर काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें : UP News: शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।