सागर कुमार, संवाददाता, नमस्कार भारत
Biporjoy Cyclone: आने वाले चक्रवात बिपोरजाय के आने से पहले ही भारी प्रभाव कई स्थानों पर देखने को मिल रहे हैं जैसे कि महाराष्ट्र के मुंबई, गुजरात के जूनागढ़ व द्वारका और मांडवी जैसे स्थानों पर इसका भारी प्रभाव देखने को मिल रहा है मुंबई के समुंद्र में ऊंची ऊंची लहरे दिखाई दी साथ ही गुजरात के द्वारका में तेज हवाएं चल रही है और गुजरात के जूनागढ़ में भी इसका प्रभाव देखने को मिला जूनागढ़ जिले में चक्रवात के कारण समुंद्र में ऊंची लहरे उठी चक्रवात का प्रभाव मांडवी में भी देखने को मिला मांडवी में चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही है।
Biporjoy Cyclone: चक्रवात को लेकर प्रशासन ने की तैयारियां
Biporjoy Cyclone: आने वाली चक्रवात को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चक्रवात बिपोरजाय पर समीक्षा के लिए राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र पहुंचे वही दूसरी ओर गुजरात के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है अमित अरोड़ा ने बताया कि 47000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है उन्होंने यह भी बताया कि 6 NDRF और 3 RPF व 2 SDRF की टीम को सुरक्षा के लिए लगाया गया है साथ ही आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : https://namaskarbhaarat.com/mumbai-news-fierce-fire-in-chemical-tanker-4-dead/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें