election 2024

संवाददाता: कुमार विवेक, नमस्कार भारत

Lok Sabha Election 2024: भाजपा के नेता, सोमनाथ यादव समेत भाजपा से जुड़े यादव समाज के प्रमुख नेताओं ने बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पर बड़ा हमला बोला। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को यादव समाज की मान्यताओं की उपेक्षा करने और पिछड़ा वर्ग के हितों की अनदेखी करने के लिए जमकर हमला बोला और उन्हें भ्रष्टाचार का दागी चेहरा तक कह दिया।

भाजपा से पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ यादव ने कहा कि यादव समाज एक धार्मिक वर्ग है। भगवान श्री कृष्ण हमारे आराध्य देव है, जब प्रधानमंत्री ने मथुरा में समुंद्र के अंदर जाकर श्री कृष्ण की पूजा की, तब कांग्रेसियों ने इसका मजाक उड़ाया है, ऐसे समय में एक यादव होने के नाते देवेंद्र यादव का खून तक न खौला, जब सम्पूर्ण यादव समाज सहित देश के सभी सनातनी धर्मवलंबी भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि की पुनर्निमाण की बात जोह रहे हैं, ऐसे समय में भी देवेंद्र यादव मौन हैं।

सोमनाथ यादव ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के वजह से अपने आकाओं की बात की पैरवी कर रहे हैं। यादव समाज ने सदैव से ही अपनी पहचान अपनी आस्था को सर्वोपरि रखा है। सोमनाथ ने कहा कि हम यदुवंशी समाज देवेन्द्र यादव से पूछना चाहते हैं।

सोमनाथ यादव ने कहा कि क्या देवेंद्र यादव ,यादव समाज के अस्मिता,श्रद्धा के केंद्र श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुनर्स्थापना के लिए तैयार हैं या फिर भगवान श्रीकृष्ण के प्रतीक स्थलों के प्रति उदासीनता और अपमान का भाव रखने वाले कांग्रेसी विचारधारा के समर्थन में खड़े हैं। सोमनाथ यादव ने देवेन्द्र यादव पर हमला तेज करते हुए कहा कि क्या देवेंद्र यादव पिछड़ा वर्ग के हिस्से में डांका डालने वालों के साथ खड़े हैं कांग्रेस शासित राज्यों में ओबीसी वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *