परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: 17 अक्टूबर को नेशनल फिल्म अवार्ड को लेकर दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के नामी दिग्गज सम्मिलित हुए इस बार 69वे नेशनल फिल्म अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। जिसका ऐलान कुछ समय पहले ही हो चुका था यह पुरस्कार फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलिब्रिटीज को मिला जिसका फिल्म इंडस्ट्री में काफी योगदान रहा है। सबसे पहले नेशनल फिल्म अवार्ड सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ (पार्ट 1) के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। और इन्हीं के साथ-साथ आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए अवार्ड मिला। और कीर्ति सेनन को ‘मिमी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। इसी के साथ-साथ ‘आरआरआर’ को छह अवार्ड से सम्मानित किया गया, बिहार के पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार इन्होंने अपने पिता को समर्पित किया है जिनकी कुछ समय पहले ही मृत्यु हो गई थी।
दादा साहब फाल्के अवार्ड से अभिनेत्री को नवाजा गया
Bollywood News: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री और अपनी एक्टिंग से हिंदी सिनेमा में छाप छोड़ने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कुछ दिन पहले अनुराग ठाकुर ने दादा साहेब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह अवार्ड भारत की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को मिलेगा, जिनका फिल्म इंडस्ट्री में योगदान रहा है। इन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में भी काम किया है और अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज भी किया है। इन्होंने भारत के जाने माने अभिनेताओं के साथ भी काम किया है जिनमे राजकुमार, मनोज कुमार, देव आनंद, सुनील दत्त सहित अन्य और अभिनेताओं शामिल हैं। वहीदा रहमान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसलिए इन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें:Sports News: वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों वॉर्म अप मैच हारी पाकिस्तान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।