परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: अक्षय कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए है। कल भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा था। इसी बीच में एक विज्ञापन आता है, जिस विज्ञापन में अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार नजर आते हैं। ये विज्ञापन और किसी चीज का नहीं बल्कि पान मसाला विमल का था। जब से ये विज्ञापन टीवी पर आया है। तब से पब्लिक ने अक्षय कुमार पर निशाना साद रखा है। जब कुछ साल पहले ये विज्ञापन आया था, और अक्षय कुमार की ट्रोलिंग हुई थी। तब से अक्षय कुमार ने पान मसाले का विज्ञापन करने से मना कर दिया था। और पब्लिक से माफी भी मांगी थी, लेकिन ये गलती अक्षय कुमार ने फिर से दोबारा दोहरा दी हैं। और अक्षय कुमार को कुछ लोग ट्रॉल भी कर रहे हैं। जिसके कारण अक्षय कुमार फिलहाल सुर्खियों में बने हुए हैं।

Bollywood News: आख़िर पब्लिक का क्या रहा रिएक्शन
Bollywood News: जब पिछली बार अक्षय कुमार ने ये विज्ञापन किया था। तब इस विज्ञापन पर बहुत बवाल हुआ था। बल्कि अक्षय कुमार ने पब्लिक से इस विज्ञापन के लिए माफी भी मांगी थी। अब इस नए विज्ञापन को लेकर फिर से बावल उठ गया है। कुछ यूजर्स तो अक्षय कुमार को ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि पहले अक्षय कुमार ने ये विज्ञापन करने से मना किया था। पर फिर से ये विज्ञापन किया है। ‘पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है ये बंदा’ वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार के हक में भी बोल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘हो सकता है अक्षय कुमार ने ये विज्ञापन बहुत पहले शूट किया हो माफी मांगने से पहले और इस विज्ञापन को अब टीवी पर चलाया जा रहा हो’ अक्षय कुमार का पुराना पोस्ट जिसमें अक्षय कुमार ने माफी मांगी थी वह भी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:Sports News: वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों वॉर्म अप मैच हारी पाकिस्तान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।