Bollywood News:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Bollywood News: इस समय भारत की राजधानी दिल्ली में रिलायंस ब्रांड्स के सहयोग से हुंडई इंडिया काउचर वीक चल रहा है। जहां पर फेमस डिज़ाइनर अपने–अपने डिजाइनरो के साथ इस शो में हिस्सा ले रहे हैं। और अपने डिजाइंस पेश कर रहे हैं, इस शो में हिस्सा लेने वाले डिजाइऩ्स ने खूब तालिया बटोरी। लेकिन शो का तीसरा दिन जान्हवी कपूर के नाम रहा। जान्हवी कपूर ने अपने जलवों से पूरी महफिल में चार चांद लगा दिए। जान्हवी कपूर भले ही फिल्मों में अपना परचम ना लहरा पाई हो, लेकिन उनकी बोल्डनेस का कोई जवाब नहीं है।

Bollywood News: शिमरी ब्लू कलर का था लहंगा

Bollywood News: प्रसिद्ध डिजाइनर गौरव गुप्ता ने जान्हवी कपूर के द्वारा अपना डिजाइन पेश किया। जिसमें वे वाकई खूबसूरत लग रही थी। जान्हवी कपूर ने शिमरी ब्लू कलर के लहंगा को पहनकर रैंप वॉक किया। जिस पर उन्होंने डीप नेक ब्लाउज स्टाइल किया था। जान्हवी कपूर के पूरे लुक की बात करें तो, बिना किसी ज्वेलरी के स्टाइल किया था, व मेकअप भी मिनिमम ही किया था। जान्हवी कपूर ने अपने बालों को खुला रख रखा था, जो उन्हें डेशिंग लुक दे रहा था। जान्हवी ने रैंप वॉक करने के बाद सारी लेम लाइट अपने नाम कर ली।

यह भी पढ़ेंBollywood News: ‘OMG 2’ का न्यू सॉन्ग ‘हर हर महादेव’ रिलीज हुआ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *