परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: प्रभास की बाहुबली 2 सुपरहिट रही थी, इसके बाद प्रभास की कोई भी फिल्म ज्यादा दिन तक सिनेमाघरों में टिक नहीं पाई और फ्लॉप हो गई। जैसे कि फिलहाल में विवादों से गिरी आदिपुरुष भी लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। प्रभास न्यू फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम ‘प्रोजेक्ट के’ है। इस फिल्म को 2024 की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। इसका बजट 500 करोड़ होगा और इस फिल्म में चार बड़े सुपरस्टार दिखाई देंगे, जैसे कि कमल हसन अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण और प्रभास होंगे, कमल हसन इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाएंगे।
Bollywood News: फिल्म में क्या होगे एक्शन सीन
Bollywood News: ‘प्रोजेक्ट के’ में एक्शन सीन के लिए इंटरनेशनल स्टंट कोरियोग्राफर्स के साथ काम कर रहे हैं। ‘प्रोजेक्ट के’ को बना रहे हैं डायरेक्टर नाग अश्विन जो कि इस फिल्म में अच्छा खासा बजट 500 करोड़ लगा रहे हैं. यह भी बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ दो पार्ट में रिलीज की जाएगी इस फिल्म का विजन और प्लांट पॉइंट इतना बड़ा है कि मेकर्स ने दो पार्ट में बनाने का फैसला किया।रिपोर्ट के मुताबिक ‘प्रोजेक्ट के’ थर्ड वर्ल्ड वार बैकग्राउंड के साथ महाभारत पर बेस्ड है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : Bollywood News: अभिनेता आदित्य राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।