परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: कपिल शर्मा वैसे तो अपनी कॉमेडी से लोगों को बहुत हंसाते हैं। लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एयरपोर्ट का है जहां उनका फैन उनके साथ एक फोटो खिंचवाना चाहता है। उसी वक्त कपिल शर्मा मजाक करते हुए आगे निकल जाते हैं, पब्लिक उनके मजाक को दो बातों से जोड़ रही है कोई व्यक्ति उनकी सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहा है तो कुछ लोगों उन्हें घमंडी बता रहे हैं। कपिल शर्मा का शो एक या दो एपिसोड के बाद बंद हो जाएगा, एक एपिसोड में सनी देओल और अमीषा पटेल ‘ग़दर 2’ का प्रमोशन करने आएंगे, वही दूसरे एपिसोड में अनिल कपूर आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला आएंगे, ये अपनी ‘द नाइट मैनेजर 2’ के लिए द कपिल शर्मा शो में आएंगे।
Bollywood News: कपिल को क्यों बोला घमंडी
Bollywood News: दरअसल बात यह है कि कपिल शर्मा का शो दो एपिसोड के बाद बंद होने वाला है। और वह अपने यूएस टूर के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे वहीं पर एक फैन ने फोटो खिंचवाने के लिए अपने फोन को निकाला और कपिल शर्मा के साथ सेल्फी लेने लगा। तभी कपिल शर्मा मजाकिया मिजाज में कहते हैं ‘कैमरा तुम्हारा चल नहीं रहा है’ इतना कहने के बाद में हंसते हुए चल कर निकल जाते हैं। इस बात को लेकर कुछ लोग अच्छा कह रहे हैं वही दूसरे लोग घमंडी और अकडू बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Bollywood News: पर्दे पर दिखेंगे कमल हसन और तीन अन्य सुपरस्टार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।