परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: प्रभास की नई फिल्म सालार का टीजर 6 जुलाई को सुबह 5:12 पर रिलीज हुआ जिसका कनेक्शन सीधा यश की फिल्म KGF 2 से जोड़ा जा रहा है। प्रभास के फैंस तो KGF से भी ज्यादा ग्रैंड होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन इसके टीजर में KGF 2 का एक सीन ढूंढ निकाला है। बताया जा रहा है कि प्रभास का ‘सालार’ फिल्म में गैंगस्टर का रोल है। जोकि यश की KGF से कनेक्शन है। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इन दोनों फिल्म का कनेक्शन कंफर्म नहीं किया है। लेकिन यह नकारा भी नहीं जा सकता। जनता ने इन दोनों फिल्म का कनेक्शन ढूंढ निकाला है।
Bollywood News: KGF का क्यों जोड़ा जा रहा है कनेक्शन सालार से
Bollywood News: सालार फिल्म के टीजर मे KGF 2 के जैसे ही फैक्ट्री दिखाई गई है। ओर KGF की तरह ही टैंक भी दिखाई देते हैं, सालार के टीजर में, कमाल तो इस बात का है कि सिर्फ फैक्ट्री KGF की तरह होती लेकिन उस फैक्ट्री में टैंक खड़े हुए हैं जिन पर लिखा है, कि LALF=81 और दूसरी तरफ लिखा है कि C–516 जैसे KGF 2 वाले ही हैं। अगर कंफर्म करना चाहते हैं तो सालार टीचर 37 सेकंड पर स्टॉप कीजिए, और KGF 2 को 2 घंटे 43 मिनट पर स्टॉप करिए, फिर आप को दोनों का कनेक्शन पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें:Bollywood News: पर्दे पर दिखेंगे कमल हसन और तीन अन्य सुपरस्टार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।