Bollywood News:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Bollywood News: ‘OMG 2’ का न्यू सॉन्ग फिलहाल में ही रिलीज हुआ है। जिसमें अक्षय कुमार महादेव के गेटअप में नजर आ रहे हैं, लोगों को इनका गेटअप बहुत पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार फिर से नई फॉर्म में आ रहे हैं। अक्षय के चाहने वाले ने लिखा कि बॉलीवुड को इग्नोर किया जा सकता है। लेकिन अक्षय कुमार को नहीं, फिर एक ने कहा कि इस गाने को देखकर रोंगटे खड़े हो गए। अक्षय कुमार के फैंस ने इनकी जमकर तारीफ की है। अक्षय महादेव के गेटअप में लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

Bollywood News: कैसा गेटअप है अक्षय का सॉन्ग में

Bollywood News: अक्षय कुमार सॉन्ग में महादेव के लुक में दिख रहे हैं। कंकाल से बना सिंहासन जिस पर बैठकर अक्षय कुमार की एंट्री होती है। माथे पर भस्म, लंबी जटाए, गले में रुद्राक्ष की मालाए वह अघोरियों के साथ शिव तांडव करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अक्षय कुमार ने अपने किरदार में जान फूंकने में कोई कमी नहीं छोडी हैं। सॉन्ग के आखिरी में पंकज त्रिपाठी की थोड़ी सी जलक दिखाई गई है, फिल्म में वे आस्तिक बने हैं। हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है, और फिल्म में 20 कट भी लगेंगे। फिल्म अपने निश्चित समय 11 अगस्त को रिलीज की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंOMG 2: खतरा मंडरा रहा है ‘OMG 2’ पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *