Bollywood News:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Bollywood News: आदिपुरुष पर बवाल खत्म नहीं हुआ था कि एक और बवाल शुरू हो गया। कार्तिक आर्यन की नई फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज हो गई, फिल्म में सॉन्ग है जिस पर पब्लिक बोल रही है ये क्या बना दिया। इस फिल्म में गाना है पसूरी जिस पर बवाल मचा हुआ है जनता इस सॉन्ग को ट्रोल कर रही है। ओर टी–सीरीज पर गाने को बिगड़ने का आरोप लगा रही हैं, पसूरी के रीमेक ‘पसूरी नू’ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। पब्लिक का कहना है कि मेकर्स ने अली सेठी और अरिजीत सिंह के साथ गलत किया है, इन दोनों में से कौन बेहतर है इस बात पर बिगड़ पड़े हैं। हालांकि इन दोनों के सोशल मीडिया पर पुराने गाने वायरल हो रहे हैं।

Bollywood News: शे गिल ने कहा नफरत मत दिखाओ सॉन्ग को प्यार दो

Bollywood News: ओरिजिनल सॉन्ग की सिंगर शे गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहां की सॉन्ग को नफरत नहीं मिलनी चाहिए। और यह भी कहा कि पब्लिक उन्हें पसूरी सॉन्ग के रीमेक बनाने के लिए मैसेज भेजती थी। शे गिल ने अपनी स्टोरी के माध्यम से यह भी कहा कि अगर किसी को सॉन्ग पसंद नहीं आता है, तो मे ये कहूंगी कि मत सुनिए नफरत फैलाने से अच्छा है। कि उसे सुनिए नहीं फिर उन्होंने कहा कि अगर आपको सॉन्ग पसंद नहीं आता है। तो चार दीवारी के अंदर बैठकर सॉन्ग की आलोचना मत कीजिए, क्योकि किसी को सार्वजनिक तौर पर अपमान करना गलत है।

यह भी पढ़ें :Bollywood News: पर्दे पर दिखेंगे कमल हसन और तीन अन्य सुपरस्टार 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *