परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: इस महीने दो सुपरस्टारों की फिल्म आने वाली है। अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ वह सनी देओल की ‘गदर 2’ जिसमे अक्षय कुमार शिव दूत बने हैं। और अपने भक्त की रक्षा करने के लिए आते हैं। वैसे ही ‘गदर 2’ में सनी देओल पाकिस्तान में लाहौर अपने बेटे की जान बचाने के लिए जाता है। ये दोनों ही फिल्म सेंसर बोर्ड के पास गई और अलग-अलग सर्टिफिकेट लेकर सिनेमा हॉल में उतरेगी। अक्षय की ‘OMG 2’ A सर्टिफिकेट व ‘गदर 2’ U/A सर्टिफिकेट लेकर सिनेमा हॉल में उतरेगी। आगे बता दे कि ‘OMG 2’ के बाद अब सेंसर बोर्ड ने ‘गदर 2’ के कुछ डायलॉग पर भी कैंची चला दी है। जैसे ‘OMG 2’ में 20 कट आए हैं, वैसे ही ‘गदर 2’ में 10 कट आएंगे हैं।
Bollywood News: कौन-कौन से हैं फिल्म में 10 कट
Bollywood News: हम आपको बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ पर पहले ही शोर-शराबा चल रहा था। इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है, जिसका मतलब यह है कि इस फिल्म को 18 वर्ष से अधिक उम्र के ही देख सकते हैं। वही उसी के साथ–साथ ‘गदर 2’ को U/A सर्टिफिकेट मिला है। जिसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 10 कट दिए हैं। #एक सीन में दंगाई ‘हर-हर महादेव’ बोल रहे हैं, इस सीन को हटा दिया गया है। #शिव तांडव को अखंड है, वो संग है इस गाने को भी बदल दिया गया है। #रक्षा मंत्री के नाम में बदलाव किया गया है। #‘बास्टर्ड’ गाली को ‘इडियट’ शब्द से रिप्लेस किया है। #तिरंगे शब्द को फिल्म से हटाया गया है, उसकी जगह अब ‘झंडा’ शब्द हो गया है। #हर झंडे को डायलॉग को भी मॉडिफाई करवाया है, और भी कुछ ऐसे डायलॉग है, जिन्हें बदल दिया गया है। इस फिल्म को ‘OMG 2’ के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: ‘OMG 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।