परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: शाहरुख खान ‘फैन’ फिल्म के बाद ‘जवान’ में डबल रोल करते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म के प्रीव्यू में भी दिखाया गया है। इसमे दिखाया जाएगा कि पिता और बेटे का आमना सामना होगा। शाहरुख ही बाप–बेटे का रोल निभाएंगे। ये दोनों रोल प्रीव्यू के अंदर दिखाई दिए जा चुके हैं। किरदार को लेकर ओर भी डिटेल सामने आई है।
Bollywood News: कैसा होने वाला है शाहरुख का किरदार फिल्म में
Bollywood News: एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है, कि शाहरुख खान के दोनों किरदारों के नाम क्या होने वाले हैं। पिता वाले किरदार का नाम विक्रम और बेटे वाले किरदार का नाम आजाद होने वाला है। प्रीव्यू में दिखे बिना बाल वाले शाहरुख को विक्रम बताया जा रहा है। और दूसरी तरफ दूसरे शाहरुख को आजाद जो एक पुलिस वाला है। यह जलक भी हमको प्रीव्यू में देखने को मिलती है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि बाप बेटे में फिल्म में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी क्या होने वाली है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Gadar 2: पाकिस्तान में जाकर तारा सिंह फिर मचाएगा ‘गदर’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।