परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे सनी देओल और अक्षय कुमार इन दोनों को देखने के लिए उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। 11 अगस्त को सनी देओल की ‘गदर 2’ व अक्षय कुमार की ‘OMG 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। और इन दोनों के फैंस इसलिए भी एक्साइटिड है, क्योंकि इन दोनों फिल्मों के पार्ट 2 आ रहे हैं। ‘गदर’ अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही, वही ‘OMG’ भी अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी। इसलिए देखना दिलचस्प होगा, कि कौन सी फिल्म कितना कलेक्शन करती है, वह कौन सी किसे मात देती है। इस बात को पूछते हुए सनी देओल ने बयान दिया है कि
Bollywood News: कलेक्शन के बारे में सनी देओल ने क्या कहा
Bollywood News: जब सनी देओल से फिल्म के कलेक्शन के बारे में पूछा गया तो सनी ने जवाब दिया। कि ‘गदर’ ने अपने समय में 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। उन्हीं के सामने आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। जो उनसे कम कमाई कर पाई थी मुझे समझ नहीं आता है। कि पब्लिक दो फिल्मों को कंपेयर क्यों करती हैं, फिर उन्होंने आगे कहा कि ‘ग़दर’ पुराने समय पर बेस्ट थी। इसीलिए लोगों ने बहुत पसंद की, लोगों को लगा होगा कि ‘लगान’ मॉडर्न जमाने की है। पर फिर भी लोगों ने पसंद नहीं करी, इसलिए ‘गदर’ को ज्यादा प्यार दिया। देखा जाए तो पहले भी जैसे कि ‘घायल’ और ‘दिल’ आमने सामने आई थी। मगर इन फिल्मों को किसी और फिल्मों से कंपेयर करना सही नहीं है। बाकी अब दर्शकों पर छोड़ देते हैं कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी 11 अगस्त को पता चल जाएगा ‘गदर 2’ या ‘OMG 2’ दर्शक किसे कितना प्यार देते हैं।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: ‘डंकी’ के सेट से हुई फोटो लीक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।