Bollywood News:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Bollywood News: शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ का न्यू सॉन्ग यूट्यूब पर अपलोड हो चुका है। इस सॉन्ग का नाम ‘जिंदा बंदा’ है, जिसे मूवी के प्रीव्यू में भी दिखाया गया था। इस सॉन्ग के अंदर शाहरुख खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आप इस सॉन्ग को सुनेंगे तो शुरुआत में कुछ बोल आपके समझ में नहीं आएगे क्या लिरिक्स है। इस सॉन्ग को हैवी म्यूजिक दिया गया है, जो ठीक-ठाक लग रहा है। इस गाने को लिखा है, इरशाद कामिल ने और गाया व कंपोज किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने। इस सॉन्ग को सुनने पर ऐसा लग रहा है, कि इस सॉन्ग को साउथ मूवी के सॉन्ग से हिंदी भाषा के सॉन्ग में डब किया हो।

Bollywood News: इस सॉन्ग में क्या है स्पेशल

Bollywood News: इस सॉन्ग का सेटअप बहुत बड़ा है। इस सॉन्ग को अलग-अलग बैकग्राउंड में शूट किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है, कि सिर्फ इस सॉन्ग को बनाने के लिए 15 करोड रुपए का खर्च आया है। ये भी पता लगा है कि इस सॉन्ग में 1000 लड़कियां डांस कर रही है। जो गाना देखकर समझ में आता है। इस सॉन्ग में आईपीएस पुलिस ऑफिसर की एक झलक दिखाई गई है। जो देखकर लग रहा है, कि वह शाहरुख खान हैं। शाहरुख खान का ये रोल बेटे वाला है जो एक पुलिस ऑफिसर है, और इनका नाम आजाद है। इस सॉन्ग को 3 भाषा में अपलोड किया गया है। हिंदी, तमिल, तेलुगू। इस फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंBollywood News: ‘वेलकम 3’ में नहीं होंगे उदय और मजनू

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *