परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत
Bollywood News: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसकी अनाउंसमेंट फिल्म के मेकर्स व शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के द्वारा की है। बताया जा रहा है कि अभी तक फिल्म के कुछ सीक्वेंस और गाने की शूटिंग अभी बाकी है। जिसमें शाहरुख–नयनतारा और शाहरुख–दीपिका के गाने का री–शूट करने की खबर आई थी। पर अब खबर यह है कि इन गानों की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन ‘जवान’ फिल्म के कुछ एक्शन सीन को शूट किया जाना बाकी है।
Bollywood News: क्या है फिल्म कि नई अपडेट्स
Bollywood News: एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा आदि सभी एक्टर्स इस फिल्म में नजर आएंगे। 21 जुलाई तक इस फिल्म की पूरी तरह शूटिंग खत्म हो जाएगी। इसके बाद फिल्म की एडिटिंग व वीएफएक्स पर काम किया जाएगा। जवान से जुड़ा कोई भी अपडेट मीडिया में ना आए इसका मेकर्स पूरी तरह से ख्याल रख रहे हैं। फिल्म कैसा कमाल करती है। यह तो सिनेमा हॉल में आने के बाद ही पता लगेगा, इस फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग हुआ लीक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।