Bollywood News:

परम सिंघल, संवाददाता, नमस्कार भारत

Bollywood News: ‘गदर 2’ के मेकर्स ने फिल्म को हिट कराने के लिए जोरदार तरीके से प्लानिंग कर ली है। लोगों को सिनेमा हॉल तक कैसे ले जाया जाए इसलिए मेकर्स ने एक खेल खेला। फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलेगी ये तो तय है, लेकिन मेकर्स भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए, सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। मेकर्स ने एक जुगाड़ सेट किया है, एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट फ्री मिलेगा, लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए आपको पेटीएम से टिकट बुक करनी पड़ेगी।

Bollywood News: आखिर मेकर्स को इससे क्या होगा फायदा

Bollywood News: हम आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है। पहले भी जैसे कि ‘जरा हटके जरा बचके’ के मेकर्स ने भी ये फार्मूला आजमाया था। अब ये फार्मूला ‘गदर 2’ की टीम अपना रही है। ‘गदर 2’ के मेकर्स ने अब तक यह बात साफ नहीं की है। ये ऑफर पहले दिन है या पूरे वीकेंड के लिए है, स्कीम तो लोगों के लिए फायदेमंद है। लेकिन मेकर्स को फायदा होगा या नहीं ये तो बाद में ही पता चलेगा। पब्लिक सोच रही है, कि जो टिकट फ्री में दिए जा रहे हैं वो कहां से आ रहे हैं। क्योंकि पेटीएम तो अपनी तरफ से फ्री में नहीं देगा, और कोई थियेटर्स भी फ्री में टिकट नहीं बाटेगा, तो ये टिकट बाट कौन रहा है। इस प्रश्न का उत्तर हम देते हैं, ये टिकट और कोई नहीं फिल्म के मेकर्स ही बांट रहे हैं। जिससे कि फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिले। इस फिल्म को 11 अगस्त को ‘OMG 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंBollywood News: ब्लू लहंगे में जान्हवी कपूर ने बिखेरे जलवे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube चैनल ‘NAMASKAR BHAARAT‘ को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *